Monday, March 13, 2017

शिक्षामित्र से विधायक तक का सफर तय करने बाले

 मित्रो आज अपने परम मित्र व शिक्षामित्र से विधायक तक का सफर तय करने बाले बडे भाई अमर सिंह चौधरी जी BJP विधायक शोहरत गढ सिद्धार्थ नगर से फोन पर वार्ता हुई तो उनकी बातो को सुनकर आंखे नम हो गई! वर्तमान में इनकी सगी छोटी बहन शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षिका हैं! कुछ चापलुस व ठप्पाधारी शिक्षामित्र नेता गुमराह करते हुये कहते है! कि BJP सरकार हमारी नहीं है!तो उनको कल भी हमने समझाने का प्रयास किया था! आज पुन: उनसे कहना चाह रहे अब चापलूसी बन्द करो और जनता जनार्दन से मिले प्रचंड बहुमत मे अपनी सहभागिता सिद्ध करो और जनपदीय जीते विधायको को बधाई दो, जिससे आगे सफलता के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके! अगर इतना भी ना कर सको तो मुहं बन्द कर कोप भवन मे चले जाओ क्यो प्रदेश के लाखो परिवारो के भविष्य को निजी स्वार्थ बस बर्बाद करने मे तुले हो, मित्रो अमर सिह चोधरी जी लगभग 4 से 5 वर्ष शिक्षामित्र रहे उसके बाद ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जीते भी फिर वह बीजेपी कार्यकर्ता के रूप मे संघर्ष किया! इस बार माननीय मोदी जी के नेतृत्व मे विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने हमारे शिक्षामित्र समाज से इनकी बहन समायोजित शिक्षक है अभी आज वह लखनऊ निकल गए हैं! उन्होने हमे बिश्वास दिलाते हुये कहा कि दुवे जी आपके साथ हमने भी बर्ष 2008-09 मे लखनऊ की सरजमी पर लाठिया खाई थी! आज हम जिस मुकाम पर पहुंचे वह आपलोगो का सहयोग है! उन्होने कहा कि मंत्रि मंडल की प्रथम बैठक मे हम अपने संबोधन मे शिक्षामित्रों की समस्याओ के संबंध में आवाज प्रेषित करेगे! हमने उनको अवशेष शिक्षामित्रो के सम्बन्ध मे अवगत कराया! साथ ही अन्य भी कई मुद्दो पर उनसे बिस्तार से वार्ता हुई! जिसे हम शेयर नही कर सकते! हां इतना जरूर है, जो लोग अपने भक्तो से शिक्षामित्रो को गुमराह करना बन्द कर दो, यह तुम्हारे लिये हितकर होगा! मित्रो कल से हम साम, दाम, दन्ड, भेद, से लगे हुये है! कि किस तरह से शिक्षामित्रो के भविष्य को बचाया जा सके! बस आप लोगो से निवेदन है! कि धैर्य व हौसला बनाये रखे आपका भविष्य उज्जवल है! इन्ही शुभकामनाओ के साथ आप सभी को होली की हार्दिक बधाई!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
आपका:-
ह्रदयेश दुवे (जिलाध्यक्ष)
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ कन्नौज!!

*शिक्षामित्र से विधायक तक का सफर*
1👉 दरियाबाद से निर्वाचित BJP विधायक सतीश शर्मा जी बाराबंकी के सिद्धऔर ब्लॉक में शिक्षामित्र रहे उसके बाद लगातार दो बार जिला पंचायत का चुनाव पिछली बार 10 हजार वोट से जीते, इस बार सपा के कद्दावर नेता कृषि मंत्री राजीव कुमार सिंह जो की 7 बार विधायक व कई बार मंत्री रहे, उनको जनपद में सर्वाधिक 50 हजार वोटो से हराकर विधायक बने और मंत्री बनने की भी उम्मीद है।
        हमारे शिक्षामित्र समाज से सतीश शर्मा जी की बहन स्वाति शर्मा जी व नीलम शर्मा जी समायोजित शिक्षक है एवम चाचा अनिल कुमार शर्मा जी प्राथमिक शिक्षा्मित्र संघ बाराबंकी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। तथा चाची साधना शर्मा जी शिक्षामित्र है जो अभी असमायोजित है।

2👉 दूसरे शिक्षामित्र से विधायक तक सफर करने वाले अमर सिंह चौधरी जी है जो सोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर से निर्वाचित हुए है। इनकी भी छोटी बहन समायोजित शिक्षक है।

आपका अपना~~
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*

No comments:

Post a Comment