Monday, March 13, 2017

आईटीआई की सेमेस्टर परीक्षा


लखनऊ। निज संवाददाताआईटीआई की फरवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद होने की उम्मीद है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से बोर्ड परीक्षा के बाद सेमेस्टर परीक्षा कराने का आग्रह किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी। परिषद के संयुक्त निदेशक भगवत दयाल ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा का केन्द्र इंटर कॉलेजों में बनाया जाता है और वहीं के स्टॉफ परीक्षा कराते हैं। बोर्ड परीक्षा होने के कारण इंटर कॉलेज केन्द्र बनाने पर सहमत नहीं होंगे। इसको देखते हुए एनसीवीटी से सेमेस्टर परीक्षा बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद कराने के लिए कहा गया है। अब अन्तिम निर्णय एनसीवीटी को लेना है। उन्होंने बताया कि अब तक परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि परीक्षा 22 अप्रैल के बाद ही होगी। गौरतलब है कि सेमेस्टर परीक्षा फरवरी में होनी थी, जिसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया था। लेकिन विधान सभा चुनाव होने के कारण यूपी में परीक्षा को टाल दिया गया। इस परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं।अप्रेंटिस की परीक्षा 18 अप्रैल सेसंयुक्त निदेशक ने बताया कि आईटीआई कर चुके छात्रों के अप्रेंटिस की परीक्षा 18 अप्रैल से होगी। यह परीक्षा करीब 5 दिनों तक चलेगी। इसमें पूरे प्रदेश से करीब 12 हजार छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार नवम्बर व अप्रैल में होने वाली अपरेंटिस की परीक्षा साथ में हो रही है। वहीं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत आईटीआई कर रहे छात्रों की बैक पेपर की परीक्षा 20 मार्च से होगी और 25 तक चलेगी। इसमें दो 15 सौ छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। एक साथ हो सकती है दोनो सेमेस्टर परीक्षापरिषद सूत्रों ने बताया कि आईटीआई की सम सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई महीने में होनी है। वहीं विषम सेमेस्टर परीक्षा 22 अप्रैल के बाद ही होने की उम्मीद है। ऐसे में यह हो सकता है कि विषम व सम सेमेस्टर परीक्षा दोनों एक साथ हो।

No comments:

Post a Comment