Tuesday, March 14, 2017

आज भी शिक्षा मित्रों के ऊपर संकट के बादल मँडरा रहे है

साथियो प्रणाम -----
जैसा की आपको विदित है की आज भी हम शिक्षा मित्रों के ऊपर संकट के बादल मँडरा रहे है आज एक छोटी सी भूल भी हमारे पूरे जीवन को बरबाद कर सकती है ।लेकिन आज भी हमारे बीच कुछ जयचंद मौजूद है जो की हमारी एकता को खंडित करने का प्रयास कर रहे है ऐसे लोग आज हमे  भ्रमित करके संघ ,टीम ,tet पास , मे बांटकर हमारी एकता ओर ताकत को तोड़ने,बाँटने का काम कर रहे है ।जबकि आप अच्छी तरह जानते है की आज पूरे प्रदेश मे शिक्षा मित्र एकता की मिसाल दी जाती है ।अगर आज शिक्षा मित्रों का कोई सच्चा हितैषी है तो वो केवल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ है क्योंकि आज हम जिस पायदान पर खड़े है वो केवल शिक्षा मित्र संघर्षों ओर uppsms संगठन की ही देन है ।साथिओ पिछली 5 अक्टूबर ओर उससे पहले भी सभी तारीखों पर संगठन ने अपने वकीलों का पूरा पेनल सुप्रीम कोर्ट मे उतारा और कोई भी कसर ऐसी नही छॊडी जिससे की कोई शिक्षा मित्रों का अहित कर पाता इसके बाद ट्रैनिंग को लेकर विरोधियों ने सुप्रीम कोर्ट मे जो चाल चली उसको भी वार -वार  नाकाम किया गया है।आने वाली 17 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट मे होने वाली सुनवाई मे आज सभी पूरी तैयारियाँ कर ली जायेगी जिसके लिये रात हम ,अभिषेक श्रीवास्तव जी के साथ दिल्ली पहुँच चुके है ताकि विरोधियों को sc मे   एक वार फिर धूल चटाई जा सकें ! लेकिन बड़ा अफसोस होता है कई जब कुछ कुकुरमुत्ते सीधे साधे शिक्षा मित्रों को बरगलाकर चंदे के नाम पर मोटी रकम वसूल लेते है लेकिन सुनवाई के दौरान उनका कोई वकील कोर्ट मे दिखाई भी नही देता है ।
साथियों अभी 13 नवम्बर को उत्तर प्रदेश मे सर्वोच्च योग्यता,सफेद ईमानदारी की प्रतीक tet 2011की दुर्लभ अंकतालिका की समय सीमा समाप्त होने के बाद 5 अक्टूबर को शिक्षा मित्रों के समस्त केस मेन्सन होने से bed के साथ ही 17 नवम्बर कोसुप्रीम कोर्ट मे date लगी हुई है जिसमे bed वाले अन्त मे एक वार पुनः शिक्षा मित्र समायोजन पर जोरदार हमला बोलने की तैयारी कर रहे है इन सब को देखते हुये हमे भी अच्छे वकील व मेहनत की ज़रूरत है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 1100 याचीओ को एडहोक पर नियुक्ति दे चुका है और अब तक B.ed वाले लाखो लोग याची बन चुके है यदि हमने 17 नवम्बर को  को अच्छे वकील कोर्ट मे खड़े नही किये और कोर्ट द्वारा सभी याचिओं को एडहोक पर सभी को नियुक्ति दे दी गयी तो पदों की कमी हो जायेगी ऐसी स्थिति मे न तो अवशेष का समायोजन हो पायेगा और आने वाले समय मे समायोजीत शिक्षा मित्रों को 12 सितम्बर जैसा दिन देखना पड़ सकता है ! ।इसलिए आप आप सभी समायोजित शिक्षा मित्रों को आगाह किया जाता है की कोर्ट मेटर व अपने भविष्य को देखते हुए न्यायिक संघर्ष शुल्क आज अवश्य रुप से संघ के खाते मे देने का कष्ट करे तथा किसी के बहकावे मे कतई न आये जिससे की हर वार की तरह इस वार भी sc मे विरोधियों को बुरी तरह से धूल चटाई जा सके !

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन


           

No comments:

Post a Comment