Wednesday, March 15, 2017

बी एड टैट की पहली पसंद केशव प्रसाद मौर्य है

बी एड टैट की पहली पसंद केशव प्रसाद मौर्य है ।
बाकि कोई भी बने हमारी बात तो माननी ही पड़ेगी ।
मित्रो हमारा सभी अग्रणी लोगो का निर्णय हुआ है कि आपाधापी में एकत्र होने के निर्णय में कही हमारा संख्या बल काम न रह जाये । इसलिए हम कल लखनऊ में ही सभी लोग मीटिंग करेंगे और वहीँ एक प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेताओं से मुलाकात करके अपनी मुख्य मांग उनके सामने रखेगा और किस प्रकार उनका समर्थन किया है और जेवत में कितनी बड़ी भूमिका अदा की है वह बताएगा ।
बाकि ऐसी रणनीति के तहत के तहत इकठ्ठा होने का समय रखा जायेगा जिससे हम भारी संख्या में एकत्र हो सके । इस बार अगर कमजोर रह गए तो ख़त्म हो जायेंगे इसलिए कोई भी अपने स्वार्थ के लिए अकेला कुछ न करे । सिर्फ अपने विधयकों पर दबाव बनाए ।
साथियो हम सभी अपने अपने तरीको से लगे है यह बिलकुल भी न सोचे कि हम खाली है ।
सभी साथियो से निवेदन है जिस दिन आव्हान किया जाये एक भी साथी नहीं रुकना चाहिए सभी एक आवाज पर लखनऊ के लिए तैयार रहे ।
नोट--- सभी साथियो से निवेदन है कि आप सभी माननीय नरेंद्र मोदी जी के ट्विटर पर गूगल में जाकर मुख्यमंत्री पद के लिए माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी के लिए समर्थन करे । आज ही मित्रो बहुत फेसबुक चलाते हो और अपने मित्रो से रिश्तेदारों से भी करवाओ ।
संघे शक्ति सर्वदा

No comments:

Post a Comment