टेटुओं भाई ज्यादा उछल कूद मत करो क्योकि वो भी सरकार हमारी थी और ये भी सरकार हमारी ही है। इस बार चुनाव में 2 i विधायक भी BJP से निर्वाचित हुए है।
( UP के 2 शिक्षामित्र भाईओं का विधायक बनने तक का सफर)
1👉 दरियाबाद से निर्वाचित BJP विधायक सतीश शर्मा जी बाराबंकी के सिद्धऔर ब्लॉक में शिक्षामित्र रहे उसके बाद लगातार दो बार जिला पंचायत का चुनाव पिछली बार 10 हजार वोट से जीते, इस बार सपा के कद्दावर नेता कृषि मंत्री राजीव कुमार सिंह जो की 7 बार विधायक व कई बार मंत्री रहे, उनको जनपद में सर्वाधिक 50 हजार वोटो से हराकर विधायक बने और मंत्री बनने की भी उम्मीद है।
हमारे शिक्षामित्र समाज से सतीश शर्मा जी की बहन स्वाति शर्मा जी व नीलम शर्मा जी समायोजित शिक्षक है तथा चाची साधना शर्मा जी शिक्षामित्र है जो अभी असमायोजित है।
2👉 दूसरे शिक्षामित्र से विधायक तक सफर करने वाले अमर सिंह चौधरी जी है जो सोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर से निर्वाचित हुए है। इनकी भी छोटी बहन समायोजित शिक्षक है।
Lucky Club | Live Casino Website and Bonuses
ReplyDeleteLucky Club is a new online casino offering online casino games and live luckyclub dealer games. You can expect to have a lot of fun playing online slot machines,