Monday, March 13, 2017

होली

हमारे मुल्क हिन्दोस्तान ही नहीं सारी दुनिया के मुल्को में मनाई जाने वाली इस होली के त्यौहार के इस अजीमुस्सान मौके पर आइये हम और आप इन्तेहाई मुहब्बत के साथ होली के खुशनुमा रंगों में जाति- धर्म
को भुला के अमीरी गरीबी को भुला के एक दुसरे को गले से लगाएं। और आपसी भाईचारा और सौहार्द को कभी न ख़तम होने देने के लिए कसम खाएं।
नफरत पर मुहब्बत की जीत के इस पुर असरार मौके पर आइये  हम सभी एक रंगों में रंग जाएँ। और अपने देख की तरक्की की दुआ करें।
इसी के साथ महफूज़ खान पूरी दुनिया के लोगो को होली की मुबारकबाद पेश करता है।

No comments:

Post a Comment